रंजीत रावत ने लगाया हरीश रावत पर टिकट बेचने का आरोप,सुनिए रंजीत रावत का बयान
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में हार के बाद अब सिर फुटोबल का दौरा जहां दौर शुरू हो चला है,वही खुद की हार का ठीकरा भी एक दूसरे पर कई नेता फोड़ रहे हैं। जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया है, रंजीत रावत का कहना है कि कुछ लोगों ने टिकट पाने के लिए हरीश रावत को रकम दी लेकिन अब वह लोग हरीश रावत के चक्कर काट रहे हैं,और अपनी रकम को वापस करने की मांग कर रहे हैं । जबकि हरीश रावत के मैनेजरों ने कुछ के पैसे वापस कर दिए है। यह पहला मौका नहीं है जब हरीश रावत के खिलाफ रंजीत रावत में खुलकर बयान दिए हैं,इससे पहले भी कई मौकों पर हरीश रावत के खिलाफ अपने बयानों के जरिए रंजीत रावत ने हमला बोला है। हरीश रावत सरकार में रंजीत रावत हरीश रावत के सबसे अहम किरदार हुआ करते थे और औद्योगिक सलाहकार हरीश रावत सरकार में रंजीत रावत थे, लेकिन जो मधुरता दोनों के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले देखी जाती थी वही मधुरता आप दोनों के बीच कड़वाहट में बदल चुकी है।