देहरादून

देहरादून में राशन डीलर पर राशन कार्डधारकों का आरोप,सरकार के द्वारा पहुंचाया राशन नहीं हो रहा है उपलब्ध

देहरादून । कोराना महामारी के बीच लाॅकडाउन को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने का राशन एडवांस में देने का निर्णय लिया लेकिन उत्तराखंड में राशन माफिया डीलर सरकार के इस निर्णय से जनता की जगह अपना फायदा देख रहे है।

राशन कार्ड धारकों ने की शिकायत

लाॅक डाउन में किसी भी परिवार के सामने राशन की समस्या पैदा न हो और कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए सरकार ने तीन महीने तक एडवांस राशन हर कार्ड धारक को देने का निर्णय लिया लेकिन उत्तराखंड में कई राशन माफिया डीलर सरकार की इस कोशिश पर पलीत लगाकर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है। भाजपा के जिला अध्यक्ष के पति पर राशन की कालाबाजरी करने को लेकर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, वहीं राजधानी देहरादून के कुसम विहार स्थित सिंगल मंडी में सरकारी सस्ते गले धारक पर भी इसी तरह के आरोप लग रहे है। राशन कार्ड धारको का कहना है कि सरकार के द्धारा जारी किया गया निशुल्क राशन जो उन्हे प्राप्त ही नहीं हुआ है वहीं राशन कार्ड पर यूनिट के हिसाब से भी उन्हे राशन नहीं मिल रहा है,साथ ही जून तक उनके राशन कार्ड पर राशन मिलने को दुकानदार द्धारा अंकित किया गया है लेकिन उनहे अप्रैल तक का ही राशन दिया गया है।

पार्षद भी जनता के साथ

राशन कार्ड धारको की शिकायत जब हमें भी मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची,लेकिन हैरानी की बात ये थी कि दुकान में मौजूदकर्मी के द्धारा तुरंत दुकान बंद कर दी गई ताकि किसी तरह का रहस्य न उठ पाएं,कुछ ही देर बार दुकान पर लोग अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचे तो उन्होने गंभीर आरोप दुकानदार पर लगा दिए वहीं देहरादून नगर निगम में भाजपा के पार्षद राजपाल सिंह पयाल का भी कहना है कि लम्बे समय से उनके पास दुकानदार की शिकायत आ रही है।

दुकानदार को भाजपा नेता का साथ

दुकान के सामने हो हला होने पर दुकानदार तो सामने नहीं आया लेकिन एक भाजपा नेता अपनी हनक दिखाते हुए आया और कहने लगा कि वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनल गोयल के जानने वाले है, और मुख्यमंत्री से उनकी सीधी पहचान है। जो लोग आरोप लगा रहे वह बेबुनियादी है। कल से सबको फ्री वाला राशन मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन स्वाल ये उठता है कि दुकानदार क्यों राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं दे पा रहें है।

जांच होना बेहद जरूरी

कुल मिलाकर देखे तो राशन कार्ड धारकों के आरोपों में गंभीरता नजर आ रही है। ऐसे में जो आरोप राशन कार्ड धारक लगा रहे है उनकी जांच की जाएं तो दूध – दूध और पानी पानी हो जाएंगा। ऐसे में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि जिनके हर महीने कम राषन मिल रहा है वह कहा जा रहा है,और फ्री का राशन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है उस राशन के पैंसे क्यों लिए जा रहे है। 

देहरादून । कोराना महामारी के बीच लाॅकडाउन को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने का राशन एडवांस में देने का निर्णय लिया लेकिन उत्तराखंड में राशन माफिया डीलर सरकार के इस निर्णय से जनता की जगह अपना फायदा देख रहे है।

राशन कार्ड धारकों ने की शिकायत

लाॅक डाउन में किसी भी परिवार के सामने राशन की समस्या पैदा न हो और कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए सरकार ने तीन महीने तक एडवांस राशन हर कार्ड धारक को देने का निर्णय लिया लेकिन उत्तराखंड में कई राशन माफिया डीलर सरकार की इस कोशिश पर पलीत लगाकर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है। भाजपा के जिला अध्यक्ष के पति पर राशन की कालाबाजरी करने को लेकर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है, वहीं राजधानी देहरादून के कुसम विहार स्थित सिंगल मंडी में सरकारी सस्ते गले धारक पर भी इसी तरह के आरोप लग रहे है। राशन कार्ड धारको का कहना है कि सरकार के द्धारा जारी किया गया निशुल्क राशन जो उन्हे प्राप्त ही नहीं हुआ है वहीं राशन कार्ड पर यूनिट के हिसाब से भी उन्हे राशन नहीं मिल रहा है,साथ ही जून तक उनके राशन कार्ड पर राशन मिलने को दुकानदार द्धारा अंकित किया गया है लेकिन उनहे अप्रैल तक का ही राशन दिया गया है।

पार्षद भी जनता के साथ

राशन कार्ड धारको की शिकायत जब हमें भी मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची,लेकिन हैरानी की बात ये थी कि दुकान में मौजूदकर्मी के द्धारा तुरंत दुकान बंद कर दी गई ताकि किसी तरह का रहस्य न उठ पाएं,कुछ ही देर बार दुकान पर लोग अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचे तो उन्होने गंभीर आरोप दुकानदार पर लगा दिए वहीं देहरादून नगर निगम में भाजपा के पार्षद राजपाल सिंह पयाल का भी कहना है कि लम्बे समय से उनके पास दुकानदार की शिकायत आ रही है।

दुकानदार को भाजपा नेता का साथ

दुकान के सामने हो हला होने पर दुकानदार तो सामने नहीं आया लेकिन एक भाजपा नेता अपनी हनक दिखाते हुए आया और कहने लगा कि वह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनल गोयल के जानने वाले है, और मुख्यमंत्री से उनकी सीधी पहचान है। जो लोग आरोप लगा रहे वह बेबुनियादी है। कल से सबको फ्री वाला राशन मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन स्वाल ये उठता है कि दुकानदार क्यों राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं दे पा रहें है।

जांच होना बेहद जरूरी

कुल मिलाकर देखे तो राशन कार्ड धारकों के आरोपों में गंभीरता नजर आ रही है। ऐसे में जो आरोप राशन कार्ड धारक लगा रहे है उनकी जांच की जाएं तो दूध – दूध और पानी पानी हो जाएंगा। ऐसे में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि जिनके हर महीने कम राषन मिल रहा है वह कहा जा रहा है,और फ्री का राशन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है उस राशन के पैंसे क्यों लिए जा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!