2 साल बाद गैरसैंण में लौटी रौनक,सीएम धामी ने राज्यपाल,विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से भराड़ीसैंण में की मुलाकात
देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कल से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर भराड़ीसैंण में रौनक बढ़ गई है। सत्र के शुरू होने के 2 दिन पहले जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी पहुंच चुकी है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल गुरमीत सिंह भी गैरसैंण के भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं,गैरसैंण पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की है, तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी इस दौरान शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है। गैरसैंण पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उत्तराखंड की जनता को गैरसैंण के विधानसभा बजट सत्र से जो उम्मीदें है सरकार उन्हें पूरा करने की कोशिश करेगी,जिसको लेकर आम बजट में इस बात का पर्दा उठ जाएगा कि सरकार ने आम जनता के लिए क्या कुछ खाश आम बजट में पेभ किया है।