Apnu Uttarakhand

1 जुलाई से कक्षा 1 से लेकर 8 तक स्कूल खोलने के आदेश जारी,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण के बाद अब स्कूलों को खोले जाने को लेकर कसरत भी शुरू हो गई है, उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं जिसके तहत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के द्वारा निर्देश भी जारी किए गए आदेश के तहत 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे, स्कूल में हालांकि छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा और e-pathshala के माध्यम से कक्षाएं संचालित होंगी। 1 जुलाई को स्कूल खुलने के साथ ही शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराए जाने के भी निर्देश हुए हैं साथी माध्यम भोजना योजना अंतर्गत प्रेषित परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र छात्राओं अभिभावकों के बैंक खातों में समय अंतर्गत प्रेषित करना तथा प्राप्त खाद्यान्न का वितरण भी इस दौरान करना होगा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी छात्रों को कराया जाएगा परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों का पूर्ण करना होगा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत की पाठशाला का संचालन होगा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्व का संचालन होगा ।

Exit mobile version