Apnu Uttarakhand

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक साल में हुई रिकॉर्ड कार्रवाइयां,उत्तराखंड पुलिस ने आंकड़े किए जारी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के निर्देशों पर विगत एक वर्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर धांधली करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। विभिन्न परीक्षाओं में अब तक 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त न्यायालय में भी दोषियों के विरूद्ध अभियोजन पक्ष द्वारा सख्त पैरवी की जा रही है।

अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 900 से अधिक भूमाफियाओं पर कार्यवाही की गयी है। नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर 200 से अधिक अभियुक्तों पर कार्यवाही की गयी है। मिशन नशा मुक्त देवभूमि 2025 के अन्तर्गत 199 ड्रग माफियाओं को जेल भेजा गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 445 अपराधियों पर कार्यवाही कर 175 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत 538 ईनामी एवं वांछित अपराधियों को जेल भेजा गया है। गुण्डा एक्ट के तहत 138 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है।

 

Exit mobile version