Apnu Uttarakhand

लैंगिक समानता को बराबरी पर लाने के संकल्प के साथ रेखा आर्य निकालेंगी कावड़ यात्रा,लिंग परीक्षण की शिकायतों के लिए शुरू किया जाएगा टोल फ्री नंबर

देहरादून।  उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य उत्तराखंड में लैंगिक समानता को लेकर चिंतित हैं, और इसी को लेकर वह हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश स्थित वीरभद्र मंदिर तक कावड़ यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें वह लैंगिक समानता को बराबर लाए जाने को लेकर संकल्प भी लेंगे, 25 किलोमीटर की यह कावड़ यात्रा हरिद्वार के हर की पैड़ी से शुरू होगी जहां से रेखा आर्य गंगाजल भरकर यात्रा की शुरुआत करेंगी तो वही वीरभद्र मंदिर पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करेंगे। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों भी उनके साथ मौजूद रहेंगी रेखा आर्य का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस यात्रा से जुड़ेंगे और वीरभद्र मंदिर जहां कावड़ यात्रा का समापन होगा,जहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे।

 टोल फ्री नंबर होगा जारी

बाल विकास मंत्री रेखा जहां एक तरफ लैंगिक समानता को लेकर कावड़ यात्रा निकालने जा रही है,वहीं दूसरी तरफ सवाल यह भी उठता है कि क्या वास्तव में उत्तराखंड में भ्रूण हत्या हो रही है जिसको लेकर लैंगिक समानता बराबर नहीं है। यही सवाल जब बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से किया गया तो उनका जवाब था,कि यह प्रकृति का नियम है जो समानुपात के हिसाब से चलता है, लेकिन कहीं ना कहीं जो असमानता दिखाई देती है,उसके पीछे कई वजह हैं इसलिए महिला बाल विकास विभाग अब जल्द ही लिंग परीक्षण किए जाने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त रुख स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अपना आएगा इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा जिस पर संस्थान की शिकायत की जा सकती है शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

 

Exit mobile version