Apnu Uttarakhand

” एक जिला दो उत्पाद” के व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए गीत का विमोचन,सरकार की योजना का भी होगा प्रचार

देहरादून। सचिवालय सेवा में कार्यरत अनुभाग अधिकारी डॉ अशोक कुमार मिश्रा द्वारा उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना ” एक जिला दो उत्पाद” के व्यापक स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से एक गीत का विमोचन आज किया गया, जिसके रचियता और गायक स्वयं डॉक्टर अशोक मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी  गार्गी मिश्रा हैं। गीत का विमोचन रचनाकार और प्रसिद्ध गीतकार डॉ अशोक कुमार मिश्रा एवं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष  जीत मणी पैन्यूली द्वारा किया गया। इस विमोचन के शुभ अवसर पर सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी श्री संजय शर्मा, पुष्कर सिंह नेगी, मयंक बिष्ट, अरुण सिंह, प्रोमिला कोठारी, आंचल बिष्ट, देवेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र पंवार, पंकज मिश्रा, रेणुका भंडारी एवम समीक्षा अधिकारी श्री चंद्रमोहन डोभाल, संदीप कुमार, सतीश गुसाईं, कमलेश जोशी, नीता जयराज, निधि विश्नोई, आशीष असवाल शैलेंद्र बहुगुणा आदि कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली द्वारा डॉक्टर अशोक मिश्रा द्वारा रचित और गाए गए गीत की प्रशंशा करते हुए कहा कि इस गीत से एक और जहां राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार होगा वही दूसरी ओर इस योजना के प्रचार से इनका लाभ लेने पर राज्य में रिवर्स पलायन के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version