Apnu Uttarakhand

राहत भरी खबर,विधानसभा अध्यक्ष की कोरोना रिपार्ट नेगेटिव,परिवार और स्टॉफ के लिए राहत की बात

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पूरी तरह स्वस्थ है, उनकी आज कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव है। विधानसभा अध्यक्ष ने उन सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद व्यक्त किया है जिन्होंने दूरभाष, मैसेज एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की चिंता कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की थी।

निजी स्टॉफ की भी रिपार्ट नेगेटिव

विधानसभा अध्यक्ष एवं उनके परिवार सहित निजी स्टाफ का सैंपल सोमवार सुबह को लिया गया था। आज सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। इस दौरान विधानसभा के वरिष्ठ निजी सचिव, सूचना अधिकारी, उपसूचना अधिकारी सहित अन्य स्टाफ की कोरोना जांच भी निगेटिव पाई गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कराया था टेस्ट

अवगत करा दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर 3 दिन सेल्फ आइसोलेट रहे। अब जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वह पूरी तरह से अपने कामकाज में जुटेंगे साथ ही अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगे।

Exit mobile version