राहत की खबर : सरकार ने अपने आदेश में किया संशोधन,नहीं कटेगा अब एक दिन का वेतन,देखिए आदेश
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर रोल बैक किया है,लेकिन इस बार किए गए रोल बैक से चतुर्थ क्षेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को फायदा हुआ है,जी हां 29 मई को सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों का वेतन कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए 1 साल तक महीने में 1 दिन का काटने का आदेश जारी किया था,जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का जिक्र किया था। लेकिन अब सरकार ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने में संशोधन कर दिया है, यानी कि अब चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का महीने का 1 दिन का वेतन सरकार नहीं कटेगी । जिसे बड़ी राहत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए माना जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि सरकार को एक दिन का वेतन काटे जाने के मामले में हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है,क्योंकि हाईकोर्ट में एक दिन का वेतन कर्मचारियों के काटे जाने पर सुनवाई शुरू हो गयी है,जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि सरकार ने किस आधार पर कर्मचारियों का वेतन महीने में काटने का आदेश जारी किया है।