शीतकालीन अवकाश खत्म होने पर शिक्षकों में आक्रोश,सचिव के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
देहरादून। बोर्ड परिक्षाओं को देखते हुए इस साल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लेते हुए,शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को खत्म कर दिया है। जिससे शिक्षक भड़क गए है। विभाग के इस निर्णय से शिक्षक शोसल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। ज्यादातर शिक्षक,शिक्षा सचिव के द्धारा शीतकालीन अवकास को खत्म करने के आदेश को तुगलगी फरमान करार दे रहे हैं। वहीं राजकीय शिक्षक संगठन का कहना है कि वह शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने मुलाकत कर इस आदेश को निरस्त करने की मांग करेंगे। शिक्षा सचिव पहले ही इस बात के संकेत दे चुके थी, कि इस बार कोविड 19 महामारी की वजह से स्कूल बंद ही रहें हैं,इसलिए बोर्ड परिक्षार्थियों को हुए नुकसान की भरपाई शीतकालीन अवकाश को खत्म कर की जा सकती है। लेकिन जैसे की शीतकालीन अवकाश का आदेश शिक्षा सचिव के द्धारा जारी किया गया शिक्षक इस आदेश को लेकर भड़क गए। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मांजिला का कहना है कि शिक्षा मंत्री से वह इस संबध में मुलाकत करने जा रहे है,और जो आदेश हुआ है उसे निरस्त करने की मांग कर रहे है। लेकिन इतना वह कहना चाहते है कि अगर शिक्षकों के अवकाश खत्म करना उदेश्य है तो फिर हमेशा के लिए ही ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश को खत्म किया जाया या फिर हमेशा के लिए अवकाश खत्म नहीं किए जाते है तो फिर जो आदेश अवकाश खत्म करने का कल जारी हुआ है,उसे वापस लिया जाए।