ऋतु खंडूरी को मिलेगी अहम जिम्मेदारी,पहली विधान अध्यक्ष बनाने की चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है एक तरफ जहां मंत्रियों को फोन जाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिनको कैबिनेट की शपथ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लेनी है वही बताया जा रहा है कि कोटद्वार से चुनाव जीतकर आई रितु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है रितु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने के साथ ही भाजपा ने एक बड़ा संदेश भी दिया है कि पहली बार उत्तराखंड में महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाई जा रही है उम्मीद की जा रही थी कि रितु खंडूरी को कैबिनेट में जगह दी जाएगी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने से जिस तरीके से महिलाओं को सम्मान देने की बात भाजपा करती आई है उससे भी आगे बढ़कर इसे देखा जा रहा है क्योंकि अब तक उत्तराखंड में कोई भी महिला विधानसभा अध्यक्ष रही नहीं है इसलिए रितु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा ने एक बड़ा संदेश देने जा रही है