Apnu Uttarakhand

रामदेव के समर्थन में उतरे रोशन रतूड़ी,कोरोनिल दवा बनाने के लिए किया सेल्यूट,दवा का प्रचार करने की अपील

देहरादून । बाबा रामदेव के द्वारा तैयार की गई कोरोना वायरस की दवाई कोरोनिल के प्रचार प्रसार पर जहां केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दवाई लांच होने के साथ ही रोक लगा दी थी । वहीं बाबा रामदेव के द्वारा तैयार की गई दवाई पर सियासत भी हावी रही है,कांग्रेस शासित राज्यों में जहां दवाई बेचने पर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है,वही भाजपा नेताओं के द्वारा तैयार की गई दवाई पर बाबा रामदेव को बधाई भी दी गयी है,हालांकि ये बात अलग है केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने ही बाबा रामदेव की दवाई पर अड़ंगा डाल दिया,इन सब के बीच दुबई में रहने वाले और विदेशों में फंसे भारतीयों को घर भेजने वाले समाजसेवी रोशन रतूड़ी जो कि उत्तराखंड के रहने वाले है । बाबा रामदेव के द्वारा तैयार की गई कोरोनिल दवा के समर्थन में खुल कर आ गए है,अपने फेस बुक फेज पर 1 घण्टे 41 मिनट के लाइव में रोशन रतूड़ी ने बाबा रामदेव की जमकर सरहाना करते हुए कोरोनिल दवाई बनाने के लिए सैल्यूट किया है,रोशन रतूड़ी का कहना है कि उन्हें गर्व होता है कि बाबा रामदेव उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड के साथ भारत का मान बढा रहे हैं, जिन्होंने 200 देशों तक योग को पहुंचाया है,रोशन रतूड़ी का कहना है कि बाबा रामदेव ने जो भी दवा बनाई है उनसे कोई साइड इफेक्ट नहीं है,बाबा रामदेव की दवा का विरोध करने वालों को रोशन रतूड़ी ने गद्दार बताया है,रोशन रतूड़ी ने साथ ही बाबा रामदेव को भारत का गौरव बताया है। रोशन रतूड़ी कहते है कि जो गद्दार अभी रामदेव का विरोध कर रहे है, अगर उन्हें कोरोना की दवाई की जरूरत पड़ी तो वही लोग सबसे पहले बाबा रामदेव के द्वारा तैयार की गई दवा का इस्तेमाल करेंगे,विरोध करने वाले अपने आकाओं को खुश करने के लिए बाबा रामदेव का विरोध कर रहे है, रोशन रतूड़ी तो लोगों से अपील कर रहे है कि बाबा रामदेव की द्वारा तैयार की गई दवा का खूब प्रचार करिए,बाबा रामदेव ने 20 से 25 सालों में स्वदेशी अपनाओ के लिए आवाज बुलंद की है । और इसी कड़ी में उन्होंने महज 500 रुपये में कोरना की दवाई बना ली है जो कि गर्व की बात है ।

Exit mobile version