Apnu Uttarakhand

दुःखद खबर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन,देश में शोक की लहर

दिल्ली । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। वह लम्बे समय से बीमार थे और कौमा में थे। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने की है। गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे थे।

वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल की ओर से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति पैदा हो गई थी।

प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी। जिसके बाद से वह कोमा में थे। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके इलाज में जुटी थी।

बता दें कि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती के दौरान की गई जांच में उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया। अस्पताल की ओर से बताया गया था कि उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

Exit mobile version