Apnu Uttarakhand

दुःखद खबर,राज्य आंदोलनकारी और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का निधन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड के निर्माण में सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

केंद्रीय मुख्य सरंक्षक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलन की महानायिका सुशीला बलूनी के निधन पर कहा है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का एक देदीप्यमान नक्षत्र अस्त हो गया है । उनका सुनहरा इतिहास था। वे आजीवन संघर्ष में अग्रणी रही उत्तराखंड राज्य निर्माण का इतिहास उनके नाम के बिना अधूरा रह जाएगा। आज का दिन उत्तराखंड के इतिहास का एक दुखद दिन है मेरी राज्य सरकार से मांग है वह तत्काल उनकी याद में देहरादून और गैरसेंण में उनकी प्रतिमा को लगाए जाने का ऐलान करें । जिससे कि वर्षों तक हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष के शानदार व्यक्तित्व का अनुसरण कर सकें, उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सके उनसे नई ऊर्जा प्राप्त कर सके ।

Exit mobile version