Apnu Uttarakhand

दुःखद खबर,कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षक को बाईक सवार ने मारी थी टक्कर,उपचार के दौरान शिक्षक का निधन

देहरादून। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षक उपेंद्र रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आपको बता दे कि चिन्यालीसौड़ बाजार से कंडीसौड की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने दिनांक 5-7-2021 को कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात शिक्षक उपेंद्र रावत को टक्कर मार दी थी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले गई जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष धरासू गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सोमवार दिन में शिक्षक उपेंद्र रावत नगुण बैरियर के पास ड्यूटी पर तैनात थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक चालक संजय निवासी बड़ेथी ने उन्हें टक्कर मार दी, बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष जय सिंह मंहत, मंत्री पुलम सिंह भंडारी तथा जिला कोषाध्यक्ष पैन्यूली ने उप शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की थी कि घायल शिक्षक को तत्काल इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए तथा उनके इलाज की उचित व्यवस्था की जाए । घायल शिक्षक को पहले मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया था, अस्पताल में शिक्षक द्वारा फ्री इलाज हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया गोल्डन कार्ड दिखाया गया,पंरतु अस्पताल प्रशासन द्वारा कार्ड के द्वारा इलाज करने से मना कर दिया गया, तत्पश्चात शिक्षक को उसके बाद इन्द्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां पर आज उनका देहांत हो गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शिक्षक उपेंद्र रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है तथा परिजनों को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने मांग की है कि कोविड ड्यूटी पर तैनात शिक्षक उपेंद्र रावत के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

Exit mobile version