सर्वजन स्वराज पार्टी का बढ़ रहा हैं जनाधार, बीजेपी और कांग्रेस के लोगों ने थामा दामन
देहरादून । सर्वजन स्वराज के महानगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो बीजेपी व कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर सर्वजन स्वराज पार्टी का विधिवत सदस्यता ग्रहण कर की है ,इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके पाल,पार्टी उपाध्यक्ष गौरी रौतेला ,पार्टी महासचिव आशीष नॉटियाल,पार्टी प्रवक्ता विलास गौड़, महानगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सायना सैफी सहित पार्टी नेताओं की उपस्तिथति में सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जिसमे बच्चन भाई, सुल्तान,सुलेमान,राहुल राजपूत,रुचि पटवाल,हेमा रावत ,विमल रावत ,अनिता कोठियाल सहित सैकड़ों साथियो ने सर्वजन स्वराज पार्टी के परिवार में शामिल हो गए है ।पार्टी समस्त साथियो का हार्दिक स्वागत व अभिननदन करती है ।इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट जी ने कहा कि राज्य में पार्टी के सदस्यता अभियान मजबूती के साथ चल रहा है ,कांग्रेस भाजपा की राज्य विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य का जनमानस बेहद गुस्से में है ,और सरकार के खिलाफ पार्टी के जन आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है ,पार्टी 70 विधानसभाओ संगठन को मजबूती की और अग्रसर है ।और पार्टी के नेता व राज्य प्रभारी डीके पाल ,महासचिव संगठन राजेश बनवाल सहित राज्य के जनपदों के तमाम जनपद प्रभारीयो के साथ जिलाध्यक्ष संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।राज्य प्रभारी डीके पाल ने राज्य एक बड़े जनांदोलन को खड़े करने की जिम्मेदारी ले ली है और वह राज्य के तमाम बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,व तमाम छेत्रिय ताकतों से मिलकर जल्दी ही जनांदोलन के लिये ततपर हो जाएंगे पार्टी अभी तक सरकारो से 20 साल का हिसाब व जवाब लेने वाली है उसके लिये चाहे जितना भी बड़ा आंदोलन क्यो न खड़ा करना पड़े ।पार्टी मजबूती के जन जन को पार्टी से जोड़ने का अभियान तेज कर दिया ।