Apnu Uttarakhand

1500 नेपाली नागरिकों की चिंता को लेकर सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री को किया फोन,उत्तराखंड में फंसे लोगों को नेपाल में प्रवेश दिलाने की माँग

देहरादून । उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से राज्य में फंसे 1500 नेपाली नागरिकों को नेपाल में प्रवेश दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तथा आसपास के क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण नेपाल के लगभग 1500 लोग काफी समय से फंसे हुए हैं, जिनको नेपाल में प्रवेश कराए जाने हेतु प्रयास भी किए गए किंतु उनको नेपाल सरकार द्वारा उनके ही देश में प्रवेश नहीं दिया गया। जिस कारण इन लोगों के समक्ष भोजन एवं जीवन यापन संबंधी व्यावहारिक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से यह अनुरोध किया गया कि इन सभी लोगों को लॉकडाऊन खुलने या इससे पूर्व ही नेपाल भेजे जाय अन्यथा इस क्षेत्र में अराजकता के साथ-साथ संक्रमण बढ़ने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।

Exit mobile version