सतपाल महाराज ने चीन के राष्ट्रपति को भेजी रामायण पुस्तक,रावण की विस्तरवादी सोच का अंत दिलाया याद
देहरादून । भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल ने चीन के राष्ट्रपति सीजिपिंग को रामायण पुस्तक भेजी है,इंग्लिश भाषा में लिखी रामायण पुस्तक का अनुसरण करने की अपील सतपाल महाराज ने चीन के राष्ट्रपति से की है,सतपाल महाराज का कहना है कि चीन जिस विस्तारवादी नीति का अपना रहा है वह रावण से प्रेरित लगता है, इसलिए उन्होंने उन्होंने चीनी राष्ट्रपति को रामायण की पुस्तक भेजी है कि विस्तार वाद की नीति को अपनाने वाले रावण का अंत भी किस तरह हुआ इसलिए चीन के राष्ट्रपति इसका अध्ययन करें और अपनी विस्तरवादी नीति को को छोड़ दे,इसलिए वह कहना चाहते है कि विस्तरवादी नीति का अंत सही नही होता है।