शनिवार और रविवार देहरादून बाज़ार बन्द करने की फैली खबर,क्या है सच्चाई पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। देश के कई राज्यों में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । वही उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना पूरी तरीके से कंट्रोल की स्थिति में है,लेकिन इन सबके बीच कुछ शरारती तत्वों के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को दिखाकर, देहरादून बाजार बंद किए जाने की भ्रामक खबर फैला दी है, जो खूब वायरल हो रही है। लेकिन यह वायरल खबर पूरी तरीके से फेक है, और इसका खंडन खुद दून व्यापार मंडल के द्वारा किया गया है। शरारती तत्वों के द्वारा आगामी तीन शनिवार और रविवार को अगले 3 हफ्तों तक शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की झूठी खबर प्रसारित की गई जो की पूरी तरीके से भ्रामक साबित हुई। अब खुद दून उधोग व्यापार मंडल के द्वारा इसका खंडन किया गया है, और कहा गया है कि जो खबर सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है उसका दून उद्योग व्यापार मंडल खंडन करता है। शनिवार और रविवार को किसी भी तरह का बंद दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा नहीं रखा गया है।