कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सौरभ बहुगुणा का गजब का जज्बा,पशुपालकों की समस्या दूर करने को लेकर दिखे चिंतित,अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी आम जनता की समस्याओं का समाधान करने को लेकर उनका गजब का जज्बा देखने को मिल रहा है, कल ही शाम सौरव बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन आज उन्होंने आराम फरमाने की बजाय पशुपालकों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से फोन पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए चारे की जो दिक्कत आ रही है उससे दूर करने को लेकर निर्देश दिए हैं। खुद इसकी जानकारी सौरव बहुगुणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है क्या कुछ सौरभ बहुगुणा ने अपने स्वास्थ्य और पशुपालकों की समस्याओं को लेकर कहां है आप पढ़ सकते हैं
“कोविड पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल स्वास्थ्य में पहले से सुधार है। आप सभी के संदेश और स्नेह को पाकर अभिभूत हूं। सबसे पहली कोशिश ये रहेगी कि मेरी तबियत कभी भी मेरे दायित्वों के आड़े नहीं आने पाए। इसी कड़ी में पशुपालकों को हो रही पशु चारे की समस्त समस्याओं के बारे में आज संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों से भी कॉल पर बात की। अधिकारियों को जनता की हर परेशानी का त्वरित निवारण करने के निर्देश दिए।”