Apnu Uttarakhand

बारिश के चलते स्कूल की छुट्टी हुई थी घोषित,लेकिन अनुपस्थित शिक्षक का कटा वेतन,शिक्षक ने लगाया आरोप

देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज बुरासखंडा में प्रवक्ता पद पर कार्यरत अंकित जोशी का 1 दिन का वेतन मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा काटे जाने के निर्देश दिए गए है,जिसको लेकर अंकित जोशी का कहना है कि उनका वेतन द्वेष पूर्ण भाव से काटा गया है,क्योंकि अधिनियम के हिसाब से मुख्य शिक्षा अधिकारी वेतन काटने के आदेश जारी नहीं कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

10 जुलाई को जिला प्रशासन के द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर अंकित जोशी स्कूल में उपस्थित नहीं हुए थे,और साथ ही अंकित जोशी के द्वारा वक्तव्य दिया गया था, कि जब जिला प्रशासन के द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है,तो फिर उससे मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा संशोधित करते हुए केवल शिक्षकों और कार्मिकों को ही उपस्थित रहने के निर्देश में बदला गया,और इसी के तहत वह 10 जुलाई को स्कूल में उपस्थित नहीं हुए थे। लेकिन अब उनका 1 दिन का वेतन काटा गया है, जिसे उन्होंने द्वेषपूर्ण भाव से गलत बताया है।

 

 

 

 

Exit mobile version