Apnu Uttarakhand

मेनिका गांधी के लगाए गए अरोपों पर बोले सचिव मीनाक्षी सुंदरम,3 हजार करोड़ की नहीं है कोई योजना

देहरादून।  उत्तरखंड भेड़ और उन डेवलपमेंट बार्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है,ये आरोप भाजपा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी ने लगाएं हैै,आरोपों की जांच कराने के लिए मेनिका गांधी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भी भेजा है। मेनिका गांधी का आरोप है कि उत्तरखंड भेड़ और उन डेवलपमेंट बार्ड में विभागीय सम्मान खरीदने में वित्तिय अनिमियतताएं हुई है जिसके लिए सीधे तौर से भेड़ और उन डेवलपमेंट बार्ड के सीईओ जिम्मेदार है वहीं विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की मिली भगत से ये संभव नहीं होने की बात भी कही गयी है। वहीं पशुपालप सचिव आर मीनाक्षी सुंरदम का कहना है कि जो आरोप लगे है उनकी बेशक जांच होगी,क्योंकि आरोप लगे है तो आरोप की जांच होनी चाहिए,लेकिन मेनिका गांधी का कहना है कि वल्र्ड बैंक से भेड़ और उन डेवलपमेंट बार्ड को 3 हजार करोड़ रूपये की परियोजना से बजट मिला है,लेकिन इस तहर की कोई परियोजना है भेड़ और उन डेवलपमेंट बार्ड में है नहीं,विभाग में एनसीडीसी की परियोजना चल रही है,जिसमें 25 करोड़ रूपये जारी किए गए है,जिसमें 7 करोड़ रूपये व्यय किए गए है।जहां तक फीड खरीदने में अनियमियत्ता की बात है ता सीईओंसे उन्होने इसकी जानकारी मांगी है,यहां तक कि फीड़ खरीदने का बजट है वह 15 से 20 लाख साल भर का है।

 

Exit mobile version