कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते पूर्व शिक्षा मंत्री ने स्कूल बंद करने की सरकार से की मांग,बच्चों को स्कूल न भेजे जाने की अपील
देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का विरोध किया है। मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि स्कूल खोले जाने के वह विरोधी नहीं है,लेकिन सरकार ने जिस तरह स्कूल खोले जाने का गैरजिम्मेदाराना रवैया अपना है। वो बिल्कुल गलत है। क्योंकि स्कूल खोले जाने पर सरकार ने कोई जिम्मेदारी कोविड 19 पाएं जाने पर बच्चों की नहीं ली है,उल्टा अभिभावकों पर जिम्मेदारी छोड़ दी है। जो कि गलत है वह सरकार से मांग करते है कि अन्य प्रदेशों की तरह उत्तराखंड में भी सरकार स्कूल बंद करने का निर्णय ले, और अगर यदि कोई बच्चों कोई कोराना पाॅजिटिव पाया जाता है तो वह सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। मंत्री प्रसाद नैथानी ने अभिभवाकों से भी अपने बच्चों को स्कूल न भेजे जाने की अपील की है।