सरकारी दफ्तर में खो गयी सेवा पुस्तिका,अब देवता करेंगे न्याय,2 मुट्ठी चावल जमा करेंगे कर्मचारी
देहरादून। उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग लोहाघाट कार्यालय का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसे पढ़ कर आपकी हंसी जरूर आएगी,पत्र कितना सही है,और पत्र में लिखी हुई बातें कितनी ठीक है,ये वास्तव में जांच का विषय है,लेकिन पत्र में क्या कुछ लिखा है,आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।
खण्ड में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि खण्ड मे कार्यरत इं० जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है। कार्यालय में काफी खोजबीन करने के उपरान्त भी सेवा पुस्तिका नही मिल पा रही है, जो काफी खेद का विषय है। जिस कारण अधिष्ठान सहायक एवं इं० जय प्रकाश,अपर सहायक अभियन्ता मानसिक रूप से काफी चिन्तित है, सेवा पुस्तिका न मिलने की दशा में यह विचार आया कि क्यों न कार्यालय के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों से दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से 2 मुट्ठी चावल माँग कर किसी मन्दिर मे डाल दिया जाय। चावल मन्दिर मे डालने पर वही देवता न्याय करेंगे। अतः सभी से अनुरोध है कि कल दिनांक 17.05.2025 को सभी कार्यालय मे उपस्थित होने पर 2 मुठ्ठी चावल जमा कर दे। तांकि समस्या का समाधान हो सके।