कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देहरादून के कई प्राइवेट स्कूलों ने लिया फैसला,छात्रों के बन्द किए स्कूल के दरवाजे
देहरादून । देश के कई राज्यों में कोराना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है,वहीं उत्तराखंड की बात करें तो राजधानी देहरादून में बढ़ते कोराना के मामलों चिंता बढ़ा रहे है। कोराना के बढ़ते मामलों और स्कूल आने में ज्यादा छात्रों की दिलचस्पी न होने के चलते देहरादून के अधिकतर प्राईवेट स्कूलों ने अब छात्रों के लिए स्कूल के दरवाजे बंद कर दिए है। प्रिंसिफल प्रोग्रेसिप एसोशिएसन के उपाध्क्ष डीएस मान का कहना है कि कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्र स्कूल नहीं आ रहे है। इसलिए अधिकतर स्कूलों ने स्कूल बंद कर छात्रों को आॅनलाईन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। वहीं बोर्डिंग स्कूलों की बात करें तो बोर्डिंग स्कूल में छात्रों के अभिभावक बच्चो को भेजने के लिए तैयार नहीं है।
सरकार ने लिया था स्कूल खोलने का फैसला
आपको बता दें त्रिवेंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला दो नवंबर से लिया था जिसके तहत अभिभावकों की मंजूरी के बाद ही छात्रों को स्कूल में एंट्री दी जा रही थी। लेकिन देहरादून के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है जिससे स्कूल संचालक अब स्कूलों को बंद रखने का ही निर्णय ले रहे हैं। केवल 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन देहरादून की बात करें तो अधिकतर स्कूलों में अभिभावक बच्चों को नहीं भेज रहे हैं जिसकी वजह से प्राइवेट स्कूल अब ऑनलाइन पढ़ाई पर ही फोकस केंद्रित कर रहे हैं स्कूल कब तक के लिए प्राइवेट स्कूलों ने बंद की इसकी कोई जानकारी ना तो अभिभावकों को और ना ही छात्रों को है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और अभिभावकों की सहमति छात्रों को स्कूल न भेजने के बाद उन्होंने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।