उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड के स्मार्ट स्कूल बनेंगे रोलमॉडल,राज्य स्थापना दिवस पर होगा लोकार्पण,कई माईनों में हैं खास है स्मार्ट स्कूल

देहरादून। केंद्र सरकार के द्धारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाएं जाने की सौगात दी गई। वहीं स्मार्ट सिटी का काम भी तेजी से चल रहा है। मई 2022 देहरादून स्मार्ट सिटी के रूप में बनकर तैयार हो जाएंगी। लेकिन स्मार्ट सिटी के जो काम है वह अब धरातल पर भी नजर आने लग गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी देहरादून के तीन सरकारी स्कूल स्मार्ट स्कूल के रूप में बनाएं जा रहे है,जिनका काम लगभग पूरा हो गया है,और बताया जा रहा है कि राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवम्बर को इन तीनों स्कूलों का लोकपर्ण भी स्मार्ट स्कूल के रूप में कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इन्ही तीन स्कूलों में से एक स्कूल राजपुर रोड़ स्थिति बानिका इंटर काॅलेज के कार्यांे का निरीक्षण भी किय है। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा है कि राजधानी देहरादून के तीनों स्मार्ट स्कूल प्रदेश के लिए रोल माॅडल बनेगे। और छात्रों में पढ़ाई को लेकर इन स्कूलों में उत्साह भी नजर आएगा।

स्मार्ट स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद

स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून के तीन स्कूलों स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है। जिसमें जीजीआईसी राजपुर एवं खुड़बुड़ा में दो स्कूलों शामिल हैं। इन स्मार्ट स्कूलों का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा। इन स्मार्ट स्कूलों में निर्माण एवं आईटी से संबधित कार्य किये गये हैं। इनमें कम्प्यूटर लेब, प्रोजेक्टर, आई.आर. बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, सी.सी.टीवी. कैमरे, अग्निशमन यंत्र एवं बायेमैट्रिक पंचिंग उपकरण की व्यवस्था की गई है।शिक्षकों और छात्रों की बायेमैट्रिक पंचिंग होने से पूरा रिकार्ड मेंटेन रहेगा,वहीं यदि छात्र बायेमैट्रिक पंचिंग से उपस्थिति नहीं लगाता है तो फिर छात्र के अभिभवका को मैसेज चले जाएगा,उनका बच्चा स्कूल नहीं आया है। हांलकि यह व्यवस्था कोविड काल के खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी। साथ ही स्मार्ट स्कूलों में यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर रहता है तो बच्चों प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियों के जरिए पढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!