चारधाम यात्रा पर अब तक 80 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत,कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दिए अधिकारियों को निर्देश
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सचिवालय में चार धाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारी एसएसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े, तो वही पर्यटन सचिव के साथ गढ़वाल आयुक्त सचिवालय में मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है इसीलिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु चारों धामों पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं,लेकिन सरकार की कोशिश है कि जो संख्या तय की गई है उसी के मुताबिक चारों धामों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएं श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो व्यवस्थाएं वाहनों की की गई थी उनकी भी अब कमी पड़ने लगी है,साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। 29 मई को सोमवती अमावस्या के दिन भी हरिद्वार में लाखों की भीड़ गंगा स्नान के लिए रहेगी,जो कि चार धाम यात्रा की ओर रुख कर सकते हैं,लेकिन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जो संख्या तय की गई है,उसी के हिसाब से चारो धामों पर यात्रियों को पहुंचाया जाए।
80 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान 80 श्रद्धालुओं की मौत अब तो हो चुकी है, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि केदारनाथ धाम मार्ग पर 40, यमुनोत्री 22,गंगोत्री 6 और बद्रीनाथ धाम में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद भी यात्रियों को यात्रा पर जाने को कहा गया है, लेकिन फिर भी यात्री चार धाम के दर्शन करने के लिए खुद तैयार नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि चार धाम यात्रा पर स्वस्थ लोगों को ही भेजे जाएं।