शिक्षक संगठन के चुनाव में शोशल मीडिया बन रहा है बड़ा माध्यम,चुनाव को लेकर भी हो रहें है सर्वे
देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव को लेकर जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है शिक्षक नेताओं के द्वारा खुद के लिए वोट मांगने में भी तेजी देखी जा रही है वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षक नेता प्रचार-प्रसार का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं वही इन सब के भी सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक संगठनों के ग्रुप पर सर्वे भी किया जा रहा है,जिसमें एक सर्वे में प्रांतीय महामंत्री पद पर डॉक्टर अंकित जोशी के पक्ष के पक्ष में सबसे ज्यादा मतदान 3 दिनों के सर्वे में दर्ज हुआ है, सर्वे में कुल 573 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें डॉ० अंकित जोशी को 232 मत प्राप्त हुए,शिव सिंह को 143, रमेश पैन्युली को 83 व शेष मत अन्य प्रत्याशियों को प्राप्त हुए हैं । हालांकि जो कुछ नतीजे इस सर्वे में आए हैं वह चुनाव से अलग है,और किन शिक्षकों ने इस सर्वे में प्रतिभाग किया है क्या वह मताधिकार का अधिकार भी रखते हैं राजकीय शिक्षक संगठन के लिए होने वाले मतदान में यह एक अलग पहलू है। लेकिन दिलचस्प बात यह कि इस तरीके के सर्वे धीरे-धीरे चुनाव से पहले और भी होंगे लेकिन जीत उसी की होगी जो सर 7 जुलाई को होने वाले सम्मेलन में सर्वाधिक मतदान लाकर नम्बर वन आ कर जीत दर्ज करेगा।