शिक्षा मंत्री से सोहन सिंह माजिला ने की मुलाकात,ग्रीष्माकाश बहाल करने की मांग,पदोन्नति को लेकर भी की मांग
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो चली है वहीं शिक्षकों की मांगों को लेकर भी अलग-अलग तरीके से शिक्षक नेता आवाज उठाते हुए नजर आ रहे। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से आज राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने कई मांग शिक्षकों की रखी है।
1. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 15 जून से ग्रीष्माकाश बहाल किया जाय।
2. एल०टी० से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाय।
3. दिनांक 29 मई 2023 के वार्ता के क्रम में अन्तरमण्लीय स्थानान्तरण हेतु एक्ट में प्रावधान किया जाय।
4. बेसिक से समायोजित शिक्षकों को पूर्व का सेवा लाभ देते हुए चयन व प्रोन्नत वेतनमान देने हेतु 28 अगस्त 2020 के शासनादेशानुसार कार्यवाही की जाय।
5. दिनांक 1 अगस्त 2022 के निर्णायानुसार एल०टी० की निरन्तर सेवा को जोड़ते हुए प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने हेतु कमेटी गठित की जाय।