Apnu Uttarakhand

शिक्षा महानिदेशक से सोहन सिंह माजिला की मांग,अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए जारी आदेश को निरस्त करने की मांग,ऑनलाइन पढ़ाई का दिया विकल्प

देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर, अटल उत्कृष्ट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग की है, जिनको शिक्षा महानिदेशक ने ग्रीष्मावकाश अवकाश में खोलने के निर्देश दिए है,आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई हुई है, उनके लिए ग्रीष्म अवकाश में भी स्कूल खोले जाने के आदेश शिक्षा महानिदेशक के द्वारा जारी किए गए थे, जिनको अब निरस्त करने की मांग शिक्षक संगठन के द्वारा उठाई गई है। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजरा ने मांग की है कि अटल उत्कृष्ट में कार्यरत शिक्षकों को भी कंपार्टमेंट श्रेणी में आ रहे छात्र छात्राओं को भी ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराते हुए तैयारी करने का अवसर दिया जाए,तथा ग्रीष्मावकाश में विद्यालय खोलने के आदेश को निरस्त करते हुए 23 मई 2023 के आदेश को संशोधित करने का कष्ट करें, ऐसे में देखना यह होगा कि आखिरकार क्या शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी पूर्व में किए गए आदेश को निरस्त करते हैं, या फिर ऑनलाइन की जगह स्कूलों में पढ़ाई के लिए स्कूल उत्कृष्ट खुले रखते हैं,जहां पर बच्चों की कंपार्टमेंट के लिए पढ़ाई कराई जाएगी

Exit mobile version