Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के कुछ जिले जल्द हो सकते है कोरोना मुक्त,टिहरी जिला बना रोल मॉडल,लेकिन रहिए सावधान

देहरादून ।उत्तराखंड का टिहरी जिला कोरोना संक्रमण को मात देने में एक मॉडल बन गया है। टिहरी जिले में जिस तेजी के साथ संक्रमित मामले बढ़े हैं, उससे दोगुनी रफ्तार से मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। कुल 421 संक्रमित मामलों में से टिहरी में मात्र तीन एक्टिव केस हैं। संक्रमण के नए मामले नहीं मिले तो टिहरी जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में टिहरी जिले ने कमाल का काम किया है। लॉक डाउन में 20 मई को टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद प्रवासियों के लौटने से टिहरी में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी। 45 दिनों के भीतर ही टिहरी में संक्रमितों की संख्या 421 पहुंच गई। लेकिन मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी दोगुुनी रही। अब तक टिहरी जिले में 416 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 3 एक्टिव केस टिहरी जिले में है। खास बात ये है देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव में आंकड़ो के लिहाज से नम्बर एक पर है वही नैनीताल दूसरे और टिहरी जिला 3 नम्बर पर है,फिर भी रिकवरी रेट में टिहरी जिले ने सभी को।पीछे छोड़ दिया है। 

जल्द कई जिले हो सकते है कोरोना मुक्त

टिहरी जिले में तीन एक्टिव कोरना पॉजिटिव मरीज है, तो वही पिथौरागढ़ में 6 और रुद्रप्रयाग में 5 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि चंपावत में 9 कोरोना के एक्टिव केस हैं, कुल मिलाकर दहाई से कम आंकड़ों की संख्या में 4 जिले हैं जिनमें से कुछ जिले जल्द कोरोना मुक्त हो सकते हैं, ऐसे में एक तरफ यह खुशी की भी बात है कि उत्तराखंड में जल्द कुछ जिले कोरोना मुक्त हो सकते है,लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी कहना ये खुशी कि बात है कि जल्द उत्तराखंड के कुछ जिले कोरोना मुक्त हो सकते है,लेकिन उन्होंने जिला अधिकारियों से साफ कहा है कि खुशी के साथ कोई लापरवाही ना हो इसके लिए वह सतर्क रहें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं ।

Exit mobile version