उत्तराखंड से बड़ी खबर

खेल मंत्री पांडेय ने हॉकी खिलाड़ी वंदना करारिया के परिजनों से की बात,हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

देहरादून। टोकियों ओलम्पिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है, हालांकि सेमीफाइनल का मुकाबला भारतीय महिला हॉकी टीम जरूर हारी गयी हो लेकिन भारत की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है,सबसे खास बात यह है कि अभी भी पदक की उम्मीद भारत की लगी हुई है,जिसके लिए भारत की बेटियों के ब्रांज मेडल जीतने के लिए कल मैच भी खेलेंगी,लेकिन इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया जो हरिद्वार के रहनी वाली है,सेमीफाइनल मैच में हार के बाद उनके घर के पास कुछ आरजक तत्वों ने जहां पटाखे फोड़ते हुए नजर आए वहीं जाती सूचक शब्दो का भी प्रयोग इस दौरान किया गया,जिसको लेकर एक हिरासत में भी लिया जा चुका है। वही खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने वंदना कटारिया के परिजनों से फोन पर बात की है,वंदना कटारिया के भाई से फोन पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है, साथी हरिद्वार के जिला अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जो भी अराजक तत्व अभी पकड़ से बाहर हैं उन सभी को पकड़ा जाए,खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया के परिजनों को अपने विशेष कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र तिवारी का नम्बर दिया है,और किसी भी तरह की जरूरत पर कॉल करने का आश्वासन दिया है। वही खेल मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि वंदना कटारिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में किया है,साथ ही पूरी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है,उन्हें उम्मीद है भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!