Apnu Uttarakhand

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा के खिलाफ कल कर्मचारियों का हल्ला बोल,आवास के बाहर होगा उग्र प्रदर्शन

देहरादून । उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर जहां जनरल ओबीसी मोर्चा सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई करने के लिए सड़कों पर उतर गया है वही 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर भी जनरल ओबीसी मोर्चा ने ऐलान किया है। इसी बीच राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने  उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रमोशन में आरक्षण देने की  बात कही है, जिसके खिलाफ जनरल ओबीसी मोर्चा ने कड़ा एतराज जताते हुए कल प्रदेश भर में  प्रदीप टम्टा के पुतला फूंकने का कार्यक्रम रखा है साथ ही खासकर उनके अल्मोड़ा स्थित आवास के बाहर  उग्र विरोध प्रदर्शन की बात कही है। जरनल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना कि प्रदीप टम्टा का बयान एक वर्ग विशेष को लाभ दिए जाने को लेकर दिया गया है,जो कि पूरी तरह गलत है, इसलिए उत्तराखंड मे जो भी नेता प्रमोशन में आरक्षण देने की बात करेगा उस नेता का विरोध जरनल ओबीसी मोर्चा करेगा।

Exit mobile version