निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज,जानिए विस्तार से खबर कितने मतदाता करेंगे मत का प्रयोग,कितनी निकायों में हो रहा है चुनाव
देहरादून। 23 जनवरी को प्रदेश में निकाय चुनाव होने हैं,ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है । आयोग ने प्रदेश के तमाम मतदाताओं की सूची भी तैयार कर ली है,प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहा है,जिसमें 11 नगर निगम है,43 नगर पालिका और 46 पंचायत 46 है,जिसमें 1309 वार्ड शामिल हैं,प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए 1544 मतदान केंद्र बनाये गए हैं,जिसमें 3458 मतदान स्थल बनाये गए हैं । बात मतदाताओं की बात करें तो 14 लाख 92 हजार 746 महिला मतदाता, 15 लाख 91 हजार 63 पुरुष मतदाता है तो 538 ट्रांसजेंडर मतदाता है । कुल मिलाकर 30 लाख 84 हजार 347 वोटर्स इस बार नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निकाय चुनाव को संपन्न करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है, आयोग के सचिव की माने तो पुलिस बल होमगार्ड के साथ राज्य कर्मचारी चुनाव को संपन्न कराने को लेकर तैयारी कर रहे हैं, शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर आयोग प्रतिबद्ध है।