धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री का बड़ा बयान,हरदा ने भी कसा तंज,विधायकों का रोष थामने के लिए खाली हैं कैबिनेट की कुर्सी
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों से चल रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कई दिनों तक दिल्ली में डेरा डालने और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा संगठन और प्रदेश के 8 सांसदों के साथ जो बैठक की गई थी, उसको लेकर भी चर्चाएं थी कि मंत्री मंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे को लेकर बैठक में चर्चा हुई है,वही इन चर्चाओं को बल देने का काम अब बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के द्वारा किया गया है,आदित्य कोठारी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत चल रही है और हाई कमान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर निर्णय लेंगे।
उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जा रही है लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी मंत्रिमंडल की खाली सीटों को भरने को लेकर चर्चाएं जोरों शोरों से उठी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया लेकिन लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर से जोर पकड़ने लग गई है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि उत्तराखंड में भाजपा ने मंत्रिमंडल की कुछ सीट खाली रखने को लेकर एक ट्रेंड भी शुरू किया,त्रिवेंद्र सरकार में भी मंत्रिमंडल की दो सीट खाली रखी गई, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में पहले तीन कैबिनेट की कुर्सियां खाली रखी गई थी तो वहीं चंदन रामदास के निधन के बाद एक और सीट खाली हो गई जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बयान सामने आए हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश में फूल फैलश कैबिनेट दी है,लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने इसलिए कैबिनेट की कुर्सियां खाली रखी हो ताकि विधायकों में जो रोष देखने को मिलता है, उसे कैबिनेट की खाली कुर्सियों से थामा जाए, कुल मिलाकर कैबिनेट की खाली कुर्सियों खट्टे अंगूर के जैसे प्रतीत हो रही हैं।