Apnu Uttarakhand

दिल्ली में फंसे 40 हजार लोगों को विशेष ट्रेन से घर पहुंचाएगी प्रदेश सरकार,सीएम ने दी जानकारी,सरकार करेगी पूरा खर्चा

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली में रह रहे 40 हजार उत्तराखंड वासियों को सरकार विशेष ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचाएगी, रेल मंत्री पियूष गोयल से बात करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बयान दिया है, मुख्यमंत्री का कहना है कि कल रात उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की और उसके बाद उन्होंने अधिकारियों से भी बात की जिसके बाद उत्तराखंड के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है,मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली में फंसे 40 हजार लोगों को विशेष ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली से लोग बड़ी तादाद में उत्तराखंड पहुंच सकते हैं, क्योंकि बस में सीमित संख्या में ही लोगों को उत्तराखंड लाया जा सकता है । साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों को सरकार ट्रेन से घर पहुंचाएगी उनका ट्रेन का किराया भी सरकार ही देगी । इसके लिए वह रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड के लिए विशेष ट्रेन चलाने के लिए अनुमति दी है ।

 

Exit mobile version