प्रदेश सरकार की नई पहल,चार धाम यात्रा को लेकर 9 भाषाओं में तैयार की गई एसओपी,राज्यों को भी भेजी गई एसओपी
देहरादून । राज्य सरकार की नई पहल पर धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को sop का पालन कराने के लिए 9 भाषाओं में तैयार की गई है,9 भाषाओं में जो sop जारी की गई है स्वास्थ्य सचिव आर राज़ेश कुमार के द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है। यात्रा मार्ग पर लोगों को असुविधा ना हो इसको देखते हुए शासन ने 9 अलग-अलग भाषाओं में s.o.p. जारी करते हुए अलग-अलग राज्यों में भी भेजी है, जिससे लोग भाषा के अभाव में sop का उलंघन ना कर सके.. सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने बताया कि लैंग्वेज के अभाव में कई बार sop का पालन नहीं हो पाता है। जिसके चलते लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा विभाग द्वारा 9 अलग-अलग भाषाओं में sop बनाई गई है जिससे लोगों को भाषा की समस्या सामने ना आए। हिंदी, इंग्लिश के साथ जिन भाषाओं में s.o.p. जारी की गई है, उनमें गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, तेलुगू,कन्नड़,ओरिया और तमिल शामिल है।