STF को मिली बड़ी सफलता,TIGER के 2 खाल के साथ 35 किलो हड्डी बरामद,3 वन्य तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टाइगर की दो खाल और हड्डी के साथ 03 शातिर वन्यजीव तस्कर को बाजपुर हाईवे से गिरफ्तार किया है।तस्कर फिल्मी स्टाइल में हाईवे में ट्रक चलाकर वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे थे।तस्करों का वन्यजीव तस्करी नेक्सस का नेटवर्क उत्तराखंड से दिल्ली तक फैला था।
एसटीएफ की टीम ने उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी टाइगर खाल बरामद की है।एसटीएफ एसएसपी ने बताया है की एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की तीन शातिर तस्कर एक ट्रक से काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ आ रहे हैं।जिस पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें बाजपुर दोराहा हाईवे पर से 03 शातिर वन्यजीव तस्करों शमशेर सिंह,कुलविंदर और जोगा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 टाइगर(बाघ) की खाल और करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और लम्बे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में शामिल थे।गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि टाइगर की खाल और हड्डी को वे काशीपुर से लाये हैं,जिसे बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे।