Apnu Uttarakhand

Uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी सफलता,गोवा से हुई 30 गिरफ्तारी

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 30  वीं गिरफ्तारी की है वो भी दूसरे राज्य से। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की बहुत बड़ी सफलता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के गुर्गे को एसटीएफ ने गोवा से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जोड़ी माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी को धर दबोचा है जो गोवा घूम रहा था।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ और साक्ष्यों पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था, जहां पर अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।

अभियुक्त का नाम/पता
फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ

Exit mobile version