शिक्षक संगठन के चुनाव को लेकर हलचल,10 अप्रैल तक मांगा गया शिक्षकों की सदस्यता का ब्यौरा
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन का चुनाव एक पहेली सा नजर आ रहा है,कि कैसे राजकीय शिक्षक संगठन का चुनाव होगा। लेकिन अब ऐसे आसार नजर आ रहे हैं, राजकीय शिक्षक संगठन का चुनाव हो सकता है। माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा होने के बाद राज्य शिक्षक संगठन की प्रांतीय चुनाव संपन्न हो सकते हैं,इसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी शिक्षक संगठन से ब्यौरा मांगा है,जिसके बाद राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह महिला ने सभी जिलों से शिक्षकों की सदस्यता का ब्यौरा 10 अप्रैल तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है। लेकिन देखना यह होगा कि आखिरकार क्या कुछ फैसला राष्ट्रीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय चुनाव को लेकर जल्द आता है, क्योंकि प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल कई साल पहले खत्म हो चुका है, लेकिन नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न नहीं हो पा रहा है।