Apnu Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर एक्शन मोड़ में जिला अधिकारी,अस्पतालों को दी कड़ी चेतावनी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री और देहरादून जिले के कोविड नियंत्रण के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए गणेश जोशी के निर्देश के बाद देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव एक्शन मोड में आ गए हैं जी हां देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर कहा है कि ऑक्सीजन की मांग को कम से कम 24 घंटे पूर्व अस्पताल कर दे,जिससे किसी भी तरह की कोई कमी ऑक्सीजन इस सप्लाई में ना रहे। आदेश के तहत जिला अधिकारी ने कहा है कि ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व की जानी चाहिए। ऑक्सीजन की मात्रा 4 से 5 घंटे पूर्व करने की स्थिति में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। ऐसे में जनपद के समस्त चिकित्सा प्रबंधकों को निर्देशित किया जाता है कि उपचार की दृष्टिगत ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व नोडल अधिकारी ऑक्सीजन के माध्यम से सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या दुर्घटना घटित होगी तो उसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रबंधन को उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि कल ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया था कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अस्पताल कम से कम 24 घंटे पूर्व सरकार को अवगत करा दी जिसके बाद जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए।

Exit mobile version