शिक्षा मंत्री के संवाद पर शिक्षकों में तीखी प्रतिक्रिया,ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच स्कूलों से दूर शिक्षक कैसे करेंगे संवाद,उठ रहे हैं सवाल
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री के संवाद पर शिक्षक सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया है कर रहे हैं,9 जून को 10 बजे से 11:00 बजे सुबह शिक्षा मंत्री शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे और संवाद का विषय भी कुछ खास है, नीति आयोग के द्वारा राज्यों में कराए गए सर्वेक्षण के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तराखंड चौथे स्थान पर रहा है,जिसको लेकर शिक्षा मंत्री शिक्षकों के साथ संवाद करना चाहते हैं,जिसको लेकर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के द्वारा आदेश जारी किया गया है,जिसमें नीति आयोग भारत सरकार द्वारा शिक्षा में सर्वेक्षण के आधार पर प्रदेश चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा मंत्री के द्वारा समस्त शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई है,साथ ही कोरोना संकरण महामारी के दौरान प्रदेश के शिक्षा कर्मियों द्वारा सक्रिय योगदान की प्रशंसा की गई है, उक्त संदर्भ में शिक्षा मंत्री 9 जून 2021 को प्रातः 10:00 से 11:00 बजे वर्चुवल बैठक के माध्यम से प्रदेश के शिक्षकों के साथ संवाद किया जाना है,संवाद के लिए समस्त वर्चुअल लैब से जुड़े हुए विद्यालय के समीप शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित किया जाता है,वर्चुवल बैठक में शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिभाग करने के निर्देश दिए जाते हैं,संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को वर्चुवल बैठक हेतु तैयारियो को निर्देश दिए जाते है, लेकिन सवाल इसी बात का है कि जब स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है, स्कूल बंद है,वर्चुवल स्टूडियो बंद है,शिक्षक स्कूलों से दूर अपने घरों में है तो फिर यह संवाद होगा कैसे इसकी न तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोची और ना ही आदेश जारी करने वाले अधिकारियों ने, संवाद की तैयारियों को करने के लिए भी महज कल का दिन शेष है ऐसे में कैसे संवाद को लेकर तैयारियां पूरी होंगी और कैसे शिक्षक अपने घरों कोविड कर्फ्यू की तमाम बाधाओं को पार करते हुए वर्चुअल स्टूडियो में संवाद के लिए पहुंचेंगे, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। ऐसे में देखना यही होगा कि आखिर कैसे यह संवाद शिक्षा मंत्री का होता है, और अगर संवाद होता है तो कितने शिक्षक उपस्थित होते हैं,और जो शिक्षक उपस्थित नहीं हो पाते हैं उन पर शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेगा क्योंकि सभी शिक्षकों के लिए इस समय वर्चुअल संवाद में पहुंचना बहुत मुश्किल है।