हरदा समर्थकों के लिए तगड़ा झटका,प्रदेश प्रभारी ने कहा नहीं करेंगे सीएम का चेहरा घोषित
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में 2022 के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर मचे घमासान के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है । जी हां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से 2022 में कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग की गई थी। जिस पर देवेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस 2022 में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा, बल्कि सामूहिक नेतृत्व पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। जहां तक चेहरे की बात है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा और सामूहिक नेतृत्व उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगा। 2022 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ही विधायकों की रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री को चुना जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के इस बयान से हरीश रावत गुट के उन लोगों को बड़ा झटका है जो लगातार हाईकमान से मांग कर रहे हैं कि हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा उत्तराखंड में 2022 के लिए घोषित किया जाए क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि 2022 के लिए कांग्रेस उत्तराखंड में सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी।