देवप्रयाग विधानसभा के छात्रों ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात,छात्रों से मुलाकात के दौरान भावुक दिखे योगी तो सभी छात्रों का लिया परिचय
देहरादून। देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के होनहार छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर छात्रों ने भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा से दसवीं टॉप में टॉप करने वाले सभी छात्रों से एक-एक कर परिचय जाना, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी की पहल कि सराहना की, कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को भ्रमण पर लेकर उत्तर प्रदेश आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों का भ्रमण करने का आग्रह जहां छात्रों से किया तो वही अयोध्या में बन रही भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का भी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस जिले से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पहुंचा है उसी जिले से उन्होंने भी इंटर की पढ़ाई की है और उत्तराखंड से उनका गहरा नाता है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा देवप्रयाग विधानसभा के छात्रों से मुलाकात को लेकर विधायक विनोद कंडारी ने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है कि उनके व्यस्ततम शेड्यूल के बावजूद भी उन्होंने छात्रों को समय दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करते हुए छात्रों ने भाजपा विधायक विनोद कंडारी का दिल से आभार भी व्यक्त किया कि देवप्रयाग विधायक की पहल से उन्हें लखनऊ के कई क्षेत्रों का जहां भ्रमण करने का मौका मिला है तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें मुलाकात के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिला है,इसलिए वह अपने विधायक विनोद कंडारी का भी आभार व्यक्त करते हैं। वहीं छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से मुलाकात करने के साथ उन्हें काफी स्नेह दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने बाद देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी छात्रों को लखनऊ विधानसभा का भ्रमण करने के लिए ले गए जहां छात्रों ने काफी समय बिताया और उत्तर प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही को भी समझा,तो लखनऊ साइंस सिटी को भी का भी मौका छात्रों को मिला।