लॉक डाउन की वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई नही होगी बाधित,ऑनलाइन क्लॉस शुरू करने के निर्देश, व्हाट्सएप और फेसबुक भी माध्यम
देहरादून । उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों ने जहां ऑनलाइन क्लास के जरिए लॉक डाउन के बीच अपने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी है । वहीं उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में भी कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षकों के द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉक डाउन की स्थिति में शुरू कर दी गई है । व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए उत्तराखंड के कई स्कूलों के शिक्षक अपने छात्रों को ऑनलाइन क्लास दे रहे हैं । वही देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैनली ने भी ऐसे शिक्षकों की हौसला अफजाई की है । वही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य के लिए निर्देश जारी करते हुए एक आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है । जिसके माध्यम से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है,कि वह अपने शिक्षकों से छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू करवा दें । ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो सके । खास बात यह है कि देहरादून जिले के कई स्कूलों ने ऐसा कर भी दिया है व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शिक्षक छात्रों से ऑनलाइन जुड़ रहे हैं । साथ ही जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है उनके अभिभावकों के जरिए छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है । व्हाट्सएप के साथ ही फेसबुक पर वीडियो बनाकर शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास देने के निर्देश दिए गए हैं तो गूगल प्ले स्टोर के जरिए भी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो।