Apnu Uttarakhand

दिल्ली पहुंचे सुबोध उनियाल,सीएम पद की रेस में तेजी से दौड़ में बढ़ रहे हैं आगे

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं के बीच,नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आए सुबोध उनियाल के दिल्ली पहुंचने से सियायसी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या सुबोध उनियाल उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने के साथ ही आगे भी निकल रहे हैं। उत्तराखंड में चर्चाएं इस बात की है कि हो सकता है,भाजपा हाईकमान विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सौंपी। इसलिए विधायकों में जहां सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम भी तेजी से चल रहा है,वही सुबोध उनियाल का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में बताया जा रहा है। सुबोध उनियाल का जिस तरीके से सियासी सफर रहा है,वह उनको इस रेस में आगे रखता है,क्योंकि नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से सुबोध उनियाल लगातार चुनाव जीते जहां आए हैं वही एनडी तिवारी सरकार में वह उनके साथ करीब रहकर काम करने का जहां उन्हें अनुभव है, तो वहीं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के साथ भी करीब से उन्हें काम करने का अनुभव है,जबकि त्रिवेंद्र कैबिनेट में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया गया जिसमें उन्होंने बेहतर परिणाम अपने विभागों में दिए तो वही तीरथ सिंह रावत सरकार और धामी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री के साथ शासकीय प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी सौंपी गई,जिसे उन्होंने उन्होंने बखूबी निभाया। सुबोध उनियाल उन नेताओं में एक माने जाते हैं जिन्हें जनता के काम कराने आसानी से आते हैं और ब्यूरोक्रेट पर उनकी पकड़ और किस तरीके से ब्यूरोक्रेट से काम लिया जाता है, यह भी उन्हें बखूबी आता है। इसलिए माना जा रहा है कि सुबोध उनियाल के नाम पर भाजपा हाईकमान चर्चा कर सकता है।

Exit mobile version