व्यपारियों के विरोध प्रदर्शन पर सुबोध उनियाल का बयान,सरकार को कोविड कर्फ्यू लगाने का शौक नहीं है
देहरादून। कोविड कफ्र्यू के दौरान दुकानों को खोलने समेत कई मांगो लेकर जहां देहरादून में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है,वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार को कोई कोविड कफ्र्यू लगाने का शौक नहीं है,परिस्थितियों को देखते हुए कोई फैसला सरकार लेगी,8 जून से पहले सरकार समीक्षा करेगी उसके बाद कोई निर्णय लेगी। सुबोध उनियाल का कहना है कि कोविड कीइ वजह सभी सेक्टर को नुकसान हुआ है,यहां तक कि सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन कोविड की लहर को देखते हुए सख्त कदम उठाएं गए है। बेशक कोविड को ग्राफ नीचे आ रहा है,लेकिन ये कोई जीत नहीं है। सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार ब्लाॅक स्तर तक समीक्षा कर रही है कि कोराना की के आंकडे क्या है उसी के अनुसार कोविड कफ्र्यू हटाने की भी छूट दी जाएगी।