Apnu Uttarakhand

वकीलों की मदद के लिए सुनीता प्रकाश ने आगे बढ़ाए अपने हाथ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंपा चेक

देहरादून। कोविड-19 का असर जहां सभी वर्गों पर पड़ा है, वहीं कई वर्ग ऐसे हैं जो इससे बुरी तरीके से प्रभावित भी हुए हैं, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बुरे वक्त में उन लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं, जिनको इस समय आर्थिक मदद की आवश्यकता है, क्योंकि कोविड-19 की वजह से पीड़ित कई लोगों को इस समय आर्थिक मदद की आवश्यकता है । जिनकी मदद के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ रहे हैं । इन्हीं में से एक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुनीता प्रकाश भी हैं जो अक्सर गरीब लोगों की मदद के लिए यूं तो हमेशा मदद के लिए आगे रहती हैं,लेकिन कोविड-19 में जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए भी सुनीता प्रकाश हर संभव मदद करने का प्रयास अपनी तरफ से कर रही है। सुनीता प्रकाश ने कोविड-19 के दौरान वकीलों की समस्याओं के लिए आर्थिक मदद की है,बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मनोज कंडवाल को उन्होंने 1 लाख रुपये का चेक सौंपा है। जिससे कोविड-19 के दौरान वकीलों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। मनमोहन कंडवाल ने कहा है कि सुनीता प्रकाश की पहल का वह स्वागत करते हुए सभी सक्षम लोगों कहना चाहते हैं कि वह वकीलों की मदद के लिए भी आगे आए।

Exit mobile version