पर्यवेक्षक पीएल पुनिया ने कांग्रेस नेताओं की टटोली नब्ज,अनुशासन में रहने की दिए कांग्रेस नेताओं को निर्देश
देहरादून। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक पी0एल0 पूनिया ने आज कंाग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। यह जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने बताया कि आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे। मुलाकात करने वालों में प्रशासनिक एवं संगठनात्मक सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी शामिल रहे।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक पूनिया ने प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के मद्येनजर प्रदेश कंाग्रेस की तैयारी एवं संगठन की गतिविधियों पर जिलाध्यक्षों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर पुनिया ने कहा कि प्रदेश के ज्वंलत मुददों पर लगातार कंाग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भी नजर बनाए हुए है और यहां के घटनाकर्मो के प्रति बहुत ही गम्भीर है। समय समय पर चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड हो, चाहे प्रदेश में व्याप्त भर्ती घोटाला या फिर चाहे जोशीमठ भू-धसाव कंाग्रेस का हाईकमान लगातार अपनी चिन्ता भी उपरोक्त विषयों पर जाहिर करता रहा है। ऐसे में केन्द्रीय पर्यवेक्षक का उत्तराखण्ड दौरा आगामी चुनावों के मद्येनजर बहुत ही महत्वपूर्ण है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने होटल मधुबन में भी पर्यवेक्षक से भेंटवार्ता की। वार्ता के दौरान पूनिया ने सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने एवं सधे हुए अनुशासित रवैये की अपेक्षा की है। बैठक में उपस्थित होने वाले सभी वरिष्ठगणों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आगामी निकाय एंव लोकसभा चुनाव में संगठित एवं मुखर होकर काम करने का संदेश दिया। माहरा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बहुत परेशान है, बेरेाजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, और सत्तारूढ दल की कुनितियों से आमजन चैतरफा घिरा हुआ महसूस कर रहा है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष का दुसरा नाम है, प्रदेश के हालात निश्चित ही चिन्ताजनक है। ऐसे में निकट भविष्य में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भ्रष्ट धामी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से पीछे नही हटेगा।
मुलाकात करने वाले सभी जिलाध्यक्षों की सूची संलग्न हैं। रानीखेत जिलाध्यक्ष अपरिहार्य कारणों से बैठक में सम्मलित नही हो पाये। पुनिया से मुलाकात करने वाले विधायकों में प्रीतम सिंह, उपनेताप्रतिपक्ष भूपन कापडी, विक्रम नेगी, हरीश धामी, राजेन्द्र भण्डारी, ममता राकेश, मनोज तिवारी, गोपाल सिंह राणा, विरेन्द्र जाति, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, सुमित हृदयेश, मदन बिष्ट, रवि बहादुर, आदेश चैहान, खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक, गोविन्द सिंह कुंजवाल, रामयश सिंह, राजकुमार, मनोज रावत, विजयपाल सजवाण, डाॅ0 जीतराम, हेमेश खर्कवाल, प्रेमानन्द महाजन, ओमगोपाल रावत, हीरा ंिसह बिष्ट, शैलेन्द्र रावत, जोत सिंह गुनसोला, मालचन्द, ललित फर्सवाण, संगठन के भी महत्वपूर्ण पदाधिरियों ने इस अवसर पर पूनिया से भेंट की जिसमें उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त् जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी, पीके अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, अमरजीत सिंह, आदि शामिल रहे। महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, विधायक प्रत्याशी सूर्यकान्त धस्माना, दीपक बिजलवाण, प्रदीप थपलियाल, मनमोहन मल्ल, रणजीत दास, केसर सिंह नेगी, मुकेश नेगी, गोरव चैधरी, यशपाल राणा, नवतेज पाल, राजबीर सिंह, जयेन्द्र रमोला, आर्येन्द्र शर्मा,।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक पी0एल0 पूनिया से निम्नलिखित जिलाध्यक्षों ने की मुलाकात एवं चर्चा
जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा भूपेन्द्र सिंह भोज
जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर भगत सिंह डसीला
जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत पूरन कठायत
जिला कांग्रेस कमेटी चमोली मुकेश नेगी
जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून लक्ष्मी अग्रवाल
महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी
जिला कांग्रेस कमेटी परवादून, मोहित शर्मा उनियाल
महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार सतपाल ब्रहमचारी
हरिद्वार महानगर कार्यकारी अमन गर्ग
जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण राजीव चैधरी
जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण विरेन्द्र जाति विधायक
महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की राजेन्द्र चैधरी
जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल राहुल छिमवाल
महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी गोविन्द सिंह बिष्ट
जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल विनोद सिंह नेगी
जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार विनोद डबराल
जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ अंजु लुंठी
जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट मनोहर टोलिया
जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग कुंवर सिंह सजवाण
जिला काग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल राकेश राणा
जिला काग्रेस कमेटी देवप्रयाग उत्तम सिंह असवाल
शहर कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन
शहर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर सी.पी. शर्मा
जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिहंनगर हिमांशु गाबा
जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी मनीष राणा
जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला दिनेश चैहान