सूरज सिंह ने किया उत्तराखण्ड का नाम रोशन,नेशनल बॉडीब्यूल्डिंग चैम्पीयनशिप में लहराया परचम
देहरादून। देहरादून निवासी सूरज सिंह ने बेलगाम कर्नाटक में आयोजित 16th सीनियर नेशनल बॉडीब्यूल्डिंग चैम्पीयनशिप जो दिनाँक 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 संपन्न हुई .नेशनल चैंपियनशिप मैं 4th स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कर्नाटक में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों की टीम व रेलवेज़ , पुलिस , सेंट्रल रेवन्यू की टीमों को मिलाकर 400 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
देहरादून निवासी सूरज सिंह ने अपनी कैटेगरी 55 किलो भार वर्ग जिस में 35 से अधिक खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 4th स्थान प्राप्त किया।
सूरज सिंह जो के माइंड एंड मसल जिम में प्रैक्टिस करते हैं ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपने गुरु K N शर्मा और कोच अजय बिजल्वान को दिया। सूरज एक दिन में 6 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं और महीनों एक नियमित डाइयट का सेवन करते हैं। इससे पहले भी सूरज सिंह अंतराष्ट्र स्तर पर अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके है व नेशनल में मेडल्स ले कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुके है ।